नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

माहेश्वरी समाज के हर घर में शनिवार को 11 हनुमान चालीसा पाठ* युवा संगठन के अध्यक्ष अभिषेक खेमानी एव युवा संगठन के मीडिया प्रभारी दीपेश लढ़ा ने सयुक्त बताया कि हम लोगो अभी माहेश्वरी समाज के हर घर में हर शनिवार को 11 हनुमान चालीसा पाठ रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक करेंगे जिसकी सुरुवात आज झारखंड बिहार माहेश्वरी सभा पूर्णिया अंचल के पूर्व सचिव अरुण खेमानी जी के निवास से हुई। जिसमें बहुत ही आनंद आया।अभी तो यह सुरुवात है अगर यह सफल रहता है तो आगे मारवाड़ी समाज के हर घर में करने पर विचार किया जायेगा।वही कोषाध्यक्ष विनीत खेमानी,सचिव बादल मूंदड़ा एव पूर्व अध्यक्ष महेश सलड़ा ने बताया कि इसमे कुछ सख्त नियम भी बनाये गये है जिसका सख्ती से पालन किया जायेगा कि जिसके घर में भी हनुमान चालिसा का पाठ होगा उनको सिर्फ प्रसाद चढ़ाना है एव ज्यादा से ज्यादा चाय,पानी की ब्यवेस्थ कर सकते है। किसी भी प्रकार की अल्पहार की ब्यवेस्थ नही होगी उस पर सख्त पाबंदी रहेगी। वही फारबिसगंज माहेश्वरी महिला संगठन पूर्व अध्यक्ष सुनीता ने युवा संगठन नई पहल करने के लिये बहुत बहुत बधाई एव शुभकामनाएं दी और आगे बताया कि हनुमान चालीसा का पाठ हर घर में होना चाहिए क्योंकि यह परिवार को सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करता है. हनुमान चालीसा के पाठ से घर से नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है एव परिवार के सदस्यों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है. यह बीमारियों को दूर करने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक है। वही झारखंड बिहार कार्यकारी मंडल सदस्य श्याम सुंदर माहेश्वरी ने युवा संगठन के सभी सदस्यों को इतने अच्छे कार्य की सुरुवात करने के लिये साधुवाद दिया और बताया कि हनुमान चालीसा के पाठ से घर पर आने वाले किसी भी प्रकार के नकारात्मक या अशुभ प्रभाव से बचाव होता है. यह परिवार को बुरी नजर और बुरी शक्तियों से बचाता है एव हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने का एक शक्तिशाली तरीका है. हनुमान जी को भगवान श्री राम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है और वे भक्तों की रक्षा करते हैं। वही फारबिसगंज महिला मंडल अध्यक्ष संगीता बाहेती ने युवा के सभी सदस्यों इस नये कार्य के लिये शुभकामनाएं दी और बताया कि डर और भय से छुटकारा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। वहीं इस चालीसा का रोजाना पाठ करने से घर की नकारात्मक उर्जा भी खत्म होने लगती है। हनुमान चालीसा का सात बार रोजाना पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। आज पाठ मे अशोक खेमानी, दिलीप खेमानी, दिनेश खेमानी शेखर बैद, राजकुमार लड्डा, प्रकाश मारू, महेश महेश्वरी, बादल मूंदड़ा, विनीत खेमानी, विवेक खेमानी, अभिषेक खेमानी, आशीष खेमानी, युवराज सोमानी,भाग्यश्री खेमानी, अमिता खेमानी, लक्ष्मी खेमानी, सुनीता लढ़ा, संतोष खेमानी इत्यदि सदस्य मजूद थे।