
स्थानीय तेरापंथ भवन में मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज शाखा का चौथा शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की एकजुटता और सामाजिक चेतना की अनुपम झलक देखने को मिली। इस समारोह में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा अश्विनी खटोड़ की विशेष उपस्थिति रही। मंच पर उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विकास खंडेलिया, प्रांतीय संयुक्त मंत्री युवा अमित सुरेका, मंडल उपाध्यक्ष युवा शरद कानोड़िया, मंडल-छ सहायक मंत्री युवा कुशल लोढ़ा, और प्रांतीय पर्यावरण संयोजिका युवा सोनम खटोड़ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे प्रांतीय अध्यक्ष युवा अश्विनी खटोड़ ने अन्य मंचासीन अतिथियों के साथ मिलकर संपन्न किया। इसके पश्चात पूर्व सचिव कुणाल केडिया द्वारा सत्र 2024-25 की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस बार के शपथ ग्रहण में युवा गौरव कुमार जैन को पुनः शाखा अध्यक्ष चुना गया।वही सचिव पद के लिए युवा सौरव अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद के लिये सीए नितेश अग्रवाल ने शपथ ली। शपथ प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ द्वारा दिलाई गई, जिन्होंने संगठन के मूल्यों, सेवा भावना और सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। तीनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन युवा आदर्श गोयल एवं सीएस रोसी जैन ने प्रभावशाली ढंग से किया, जिन्होंने कार्यक्रम की प्रत्येक कड़ी को खूबसूरती और गरिमा के साथ प्रस्तुत किया। शाखा के अन्य सक्रिय सदस्य एवं पूर्व पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर आयुष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष CA निशांत गोयल, पूर्व सचिव कुनाल केडिया, उपाध्यक्ष दिलीप गौतम, उपाध्यक्ष विनीत खेमानी, युवा रोशन सेठिया, आदर्श गोयल, प्रमोद केडिया, हर्ष बैद, यश जैन, मयंक अग्रवाल, विशाल गोलछा, शुभम फिटकरीवाला, ऋषभ अग्रवाल, विकास खेमानी, अभिषेक खेमानी और अमन धनावत शामिल रहे। इन सभी की सक्रिय उपस्थिति समारोह ने नई ऊंचाई प्रदान की। इस अवसर पर 10वीं और 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पौधा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पहल शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देती है। साथ ही, प्रांत कार्यकारिणी में फारबिसगंज शाखा से CA निशांत गोयल (प्रांतीय खेलकूद संयोजक) एवं युवा आदर्श गोयल (संगठन विस्तार फोरम समन्वयक) को स्थान मिलने पर उन्हें भी पौधा देकर सम्मानित किया गया और सभी उपस्थित लोगों द्वारा बधाई दी गई। मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज शाखा द्वारा स्थानीय श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण ठाकुरबाड़ी में दान भी दिया गया, जो मंच की सामाजिक और धार्मिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह आयोजन युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ने, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान देने तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरक पहल सिद्ध हुआ। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा एवं सचिव ने युवा संगठन के अध्यक्ष एवं उनके सभी सदस्यों को फूल का गुलदस्ता दे कर बधाई दी, इस गरिमामयी अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, फारबिसगंज शाखा के अध्यक्ष श्री बछराज राखेचा सहित समाज के कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। उस समय श्री मुलचंद गोलछा, श्री बिनोद सरावगी, श्री निर्मल सेठिया, श्री महेंद्र बैद, श्री मोतीलाल शर्मा, श्री सुरेश राठी, श्री आज़ाद शत्रु अग्रवाल, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री बंटी राखेचा, श्री पवन सोमानी, श्री पप्पू लढ़ा, श्री घनश्याम अग्रवाल, श्री पवन अग्रवाल, श्री संजय चैनवाला, श्री बजरंग डाबरीवाला, श्री विनीत अग्रवाल, श्री संतोष चौखानी, श्री श्याम धानुका तथा नवगठित जोगबनी शाखा के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। साथ ही, नवगठित फारबिसगंज संस्कृति शाखा की अध्यक्ष मनीषा माहेश्वरी, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल, सचिव श्रीमती अंजू गोयल, कोषाध्यक्ष सीए प्रीति अग्रवाल, श्रीमती निर्लाम माहेश्वरी, श्रीमती कौशल सोमानी, श्रीमती साविता डाबरीवाला और श्रीमती प्रीति अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ा दी।