नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

रतनगढ़ 17 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को किया जप्त तस्करी में उपयोग किया जा रही एक महिन्द्रा लोडिग बोलेरो पिकअप क्रमांक आरजे 01 जीसी 3592 को किया जप्त तस्करी हेतु अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को बनाया आरोपी। कुल कीमति 39,00,000 रुपये का मश्रुका को जप्त किया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल, व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद श्रीमति निकितासिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ़ निरीक्षक श्री वीरेन्द्र झा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक महिन्द्रा लोडिग बोलेरो पिकअप क्रमांक आरजे 01 जीसी 3592 सहित 01 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 23.04.2025 को रात्रि में पुलिस चौकी डीकेन थाना रतनगढ पर मुखबीर द्वारा पिकअप वाहन से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्करी हेतु लेकर जाने की सूचना प्राप्त होने पर नीमच-डीकेन रोड जनकपुर फन्टे पर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 320 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए एक महिन्द्रा लोडिग बोलेरो पीकअप क्रमांक आरजे 01 जीसी 3592 के चालक आरोपी शिवराज पिता गोपीलाल सालवी उम्र 22 साल बलाई निवासी ग्राम रेडवास पुलिस थाना बडलियास जिला भीलवाडा (राजस्थान) के कब्जे से जप्त कर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले बहादुर पिता शोजी बंजारा निवासी ग्राम बागरेड खेडा पुलिस थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.) को भी आरोपी बनाया जाकर आरोपीयों के विरूद्ध थाना रतनगढ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी:- (01) शिवराज पिता गोपीलाल सालवी उम्र 22 साल बलाई निवासी ग्राम रेडवास थाना बडलियास जिला भीलवाडा (राजस्थान) फरार आरोपी :- (01) बहादुर पिता सोजी बंजारा निवासी ग्राम बागरेड खेडा पुलिस थाना जावद जिला नीमच (म.प्र.) सराहनीय कार्य:-उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक वीरेन्द्र झा, सउनि गोपाल तनान चौकी प्रभारी डीकेन एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।