नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

नीमच । जिला सेन समाज संगठन एवं युवा सेन समाज संगठन नीमच के तत्वाधान में नीमच तहसील सेन समाज संगठन द्वारा 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार सेन जयंती (725 वी) के पावन अवसर पर सेन समाज की धरोहर सेन वाटिका पर समाज का 30 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष विनोद कुमार गहलोत ने बताया कि श्री सेन जी महाराज के आशीर्वाद से सेन जयंती के पावन अवसर पर संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज सेन वाटिका योजना क्रमांक 36 -बी वर्मा तोल कांटे के पीछे नीमच पर 25 अप्रैल शुक्रवार को आयोजित किया गया है। जिसमें गणपति स्थापना प्राप्त 7:00 बजे से, बिंदोली प्रातः 8:30 बजे से तोरण 10:00 बजे से, शुभ लग्न प्रातः 10:00 बजे, प्रीतिभोज 10:00 बजे से निम्न कार्यक्रम रखे गए है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीर्वाद दाता श्री श्री 1008 महंतश्री मनोहर दास जी महाराज (चकाचक महादेवजी का देवड़ा गुढ़ा राजसमंद), समाज के गौरव पुनीत गहलोत (पुलिस अधीक्षक देवास), किशन तंवर (समाजसेवी एवं संस्थापक इंटर इंडिया ग्रुप प्रा.लि.गांधीनगर), राजेंद्र टोकसिया (समाजसेवी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश देवड़ा (उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल), सुधीर गुप्ता (सांसद नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र), बंशी लाल गुर्जर राज्यसभा सांसद, दिलीप सिंह परिहार (विधायक नीमच), ओमप्रकाश सखलेचा (पूर्व मंत्री एवं विधायक जावद ),श्री अनिरुद्ध माधव जी मारू(विधायक मनासा), सज्जन सिंह चौहान अध्यक्ष (जिला पंचायत नीमच), श्रीमती वन्दना खंडेलवाल (भाजपा जिला अध्यक्ष नीमच), श्रीमती स्वाति चोपड़ा (नपा.अध्यक्ष नीमच), नंदकिशोर पटेल (पूर्व विधायक), रघुराज चोरडिया ( पूर्व नपा अध्यक्ष), तरुण बाहेती (जिला पंचायत सदस्य), भारत सिंह अहीर (पार्षद नगर पालिका), महेंद्र भटनागर (भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य), राकेश पप्पू जैन (पूर्व नपा अध्यक्ष), अनिल चौरसिया (जिला कांग्रेस अध्यक्ष), संतोष चोपड़ा (समाजसेवी), योगेश प्रजापति (नगर पालिका पार्षद), श्रीमती कोमल गहलोत (समाजसेवी नई दिल्ली) कार्यक्रम में सहभागिता कर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। गहलोत ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे सभी समाज बंधुओ से निवेदन है कि इस समाज उत्थान के पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाएं उक्त जानकारी नरेंद्र गेहलोत जयसिगंपुरा, राजेश सेन पालसोडा, समरथ सेन पालसोडा ने दी।