
जावद । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सेन समाज के आराध्यदेव संत शिरोमणी श्री सेनजी महाराज की 26 अप्रैल 2025 शुक्रवार को 725वीं जयंती धुमधाम से मनाई। शुक्रवार को जिला सेन समाज संगठन एवं युवा सेन समाज संगठन के तत्वावधान में नीमच स्थित वर्मा तोल कांटे के पीछे सेन समाज की धरोहर सेन वाटिका में 30वॉ. आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन रखा गया। आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में पत्रकार प्रेस सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी पहुंचकर सेन वाटिका पर विराजित सेन समाज के अराध्यदेव सेन जी महाराज की प्रतिमा पर विधिविधान से पूजा अर्चना करके केसरिया दुपट्टा अर्पित करके आशीर्वाद लिया। आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सेन समाज के वरिष्ठजनो, युवाजनो, महिला, पुरूषो की उपस्थिति में 12 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। इस मौके पर प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने सेन समाज के राकेश सेन डीकेन, सेन समाज युवा संगठन जावद तहसील अध्यक्ष नवीन सेन (चौहान), बाबुलाल सेन केलुखेडा, समरथ सेन पालसोडा, राकेश सेन जावद सहित समाजजनो को सेन जयंती की शुभकामनाए दी। विवाह सम्मेलन में नीमच, जावद, मनासा, डीकेन, रतनगढ, जाट, सिंगोली, बावल, जीरन, पालसोडा, बावल, खोर, नयागांव, केलुखेडा सहित क्षेत्रों के महिला, पुरूष, युवाजन मौजूद थे।