
जावद। मिली जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए भारतीय नागरिको की याद में दिनांक 28 अप्रैल 2025 को प्रातः 9 बजे ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय नीमच में रक्तदान शिवीर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था इस प्रकार के आयोजन कई बार कर चुकी है। संस्था ने समस्त समाजजनों से आग्रह किया है कि रक्तदान शिवीर में अधिक से अधिक संख्या में पधारें एवं शहीदों को खिराजे अकिदत (श्रद्धांजलि) देवें। निवेदक: ’आसताना-ए-कादरी फाउंडेशन एवं बज्में कादरी फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर।