
जावद। मिली जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए भारतीय नागरिको की याद में दिनांक 28 अप्रैल 2025 को प्रातः 9 बजे ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय नीमच में आसताना-ए-कादरी फाउंडेशन एवं बज्में कादरी फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस आयोजन में कई युवाओं ने रक्तदान किया और कुछ नव युवकों ने प्रथम बार रक्तदान किया और उन्होंने बताया कि हमें रक्तदान करके बहुत अच्छा लगा आगे भी हम जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते रहेंगे। सामाजिक संस्था की ओर से किए गए संस्था के अध्यक्ष सैयद आदिल कादरी (शहर काजी, जावद) ने बताया कि रक्तदान में लगभग 22 यूनिट बल्ड बैंक को डोनेट किया। संस्था इस प्रकार के आयोजन कई बार कर चुकी है। बल्ड बैंक के मुख्य सत्येंद्र सिंह जी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था की, साथ ही सभी का उत्साह वर्धन किया। जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती भी ने इस शिविर में पहुंच कर सभी का उत्साह वर्धन किया। वहीं पर संस्था के सदस्यों ने कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। यह जानकारी हबीब राही जावद ने दी है।