
जावद। पत्रकार प्रेस सेवा समिति प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी के सौजन्य से प्रतिवर्षानुसार इस 10वें वर्ष भी भीषण गर्मी का मौसम में नगर में गली, मौहल्ले, आसपास क्षेत्रों में रविवार को भी बेजूमान पक्षियों को समय पर पीने के लिए पानी मिले इसके तहत निःशुल्क सकोरे वितरित करके पुण्य का कार्य किया। गर्मी का मौसम को देखते हुए निःशुल्क सकोरे वितरित करने की यह मुहिम अप्रैल माह के बाद मई माह में भी जारी रहेगी। जननेता नारायण सोमानी ने आसपास क्षेत्र एवं नगरवासियों को संदेश देते हुए कहा भीषण गर्मी के मौसम में जगह, जगह ठंडा जल पीने की प्याऊ लगाए ताकी आने, जाने वाले पैदल राहगीरो, वाहन चालको को पीने का पानी मिल सके साथ ही पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए, अपने अपने घर की छत, बालकनी, आंगन, गली, मौहल्ले, पेड की छाव में पानी के पात्र (सकोरे) रखे ताकी बेजूमान पक्षी आसानी से शुद्ध एवं ठंडा पानी पी सके। जननेता नारायण सोमानी ने आगे कहा हम बार बार यह सुनते है कि भोजन, पानी की कमी और हीट स्ट्रोक के कारण हर साल सैकड़ों पक्षी मर जाते है। भीषण गर्मी में पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए काफी दूर-दूर तक भटकना पड़ता है। इसलिए लोगो में यह संदेश देने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है कि जो जहां रह रहा है, वह अपने स्तर पर पक्षियों और छोटे जीव-जंतुओं की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करे। आपको बतादे कि नारायण सोमानी ने नगर में ठंड के मौसम में 12वें वर्ष भी प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक "फोन लगाओ, कंबल पहुंचेगा आपके द्वारा" मुहिम चलाई थी जो ठंड के मौसम में 78 दिनो में 890 से अधिक कंबल वितरित करके पुण्य का कार्य किया था।