नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

नीमच/जावद । वात्सल्य भवन गांधी वाटिका नीमच में अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के तत्वावधान में सनातन सामाजिक समरसता सामूहिक विवाह सम्मेलन में नीमच जिले में निवासरत सर्व वर्ग सनातन हिंदू समाज की 11 हिंदू बहनो का निःशुल्क शुभविवाह वैशाख सुदी अष्टमी दिनांक 5 मई 2025 सोमवार को परम पुज्य साध्वी ऋतम्भराजी की परम पुज्य शिष्या सत्यप्रिया दीदी, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सुरेशानंदजी शास्त्री, राष्ट्रीय संतश्री डॉ. मिथिलेशजी नागर, नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपडा, अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के संयोजक नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, अध्यक्ष श्रीराम गोडबोले, सचिव प्रकाशचंद्र मंडवारिया, व्यवस्थापक पारस सगरावत, सहप्रभारी छाया विरेंद्र जायसवाल, सहप्रभारी राधावल्लभ मंडोवरा, सहप्रभारी रमेश कदम, सामूहिक विवाह सम्मेलन प्रभारी अजय भटनागर सहित मुख्य अतिथियो एवं आयोजन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में नीमच स्थित वात्सल्य भवन गांधी वाटिका में वर-वधु एक दूसरे को वरमाला पहनाकर परिणय सूत्र बंधन में बंधे। हिंदू सनातन रितिरिवाज से विवाह सम्मेलन एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। भव्य निःशुल्क विवाह सम्मेलन में प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, समाजसेवी लाला काठेड, वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत जोशी, रोहित नरवाले, चंद्रशेखर जायसवार सहित पहुंचकर सहभागिता की। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर अन्नपुर्णा सेवा न्यास नीमच के सभी सदस्यो को सफल आयोजन करने पर बधाई दी। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने कहा जिले में एसा भव्य आयोजन सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनो को करना चाहिए जिससे पुण्य लाभ मिले, सेवा, समर्पण, सहयोग की भावना को लेकर अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच निरंतर समाज के वंचित, निर्धन और जरूरतमंद वर्ग की सेवा में निरंतर कार्यरत है, इस भव्य आयोजन से सनातन धर्मालम्बियों में समरसता सौहार्द का भाव बढेगा, इसके लिए अन्नपूर्णा सेवा न्यास परिवार नीमच धन्यवाद के पात्र है।