नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में वीरवाल जैन समाज के वरिष्ठ मोहनलालजी चंदेल की पौथी एवं दिलीप चंदेल की सुपुत्री व राहुल चंदेल, देवराज चंदेल की बहन सुश्री भुमिका चंदेल कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके 500 मे से 451 अंक लाकर उपलब्धि हासिल की। सुश्री भुमिका दिलीप चंदेल ने परिवार एवं नगर का नाम रोशन किया। पत्रकार प्रेस सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, सचिव राहुल सिसोदिया, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा सहित सदस्यों ने लाडली लक्ष्मी बिटिया भुमिका चंदेल (वीरवाल) को बधाई देकर शुभकामनाए दी।