नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । मंगलवार को कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आया। धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी का गृह वार्ड बैंगनपुरा वार्ड नंबर 2 निवासी रिना संजय सेन का होनहार पुत्र ध्रुवनिक सेन ने कक्षा 10वीं में 90 से अधिक अंक पाकर उपलब्धि हासिल की साथ ही सेन समाज, नगर एवं परिवार का नाम रोशन किया। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी सहित बैंगनपुरा निवासियो ने रिना संजय सेन के पुत्र ध्रुवनिक सेन को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामनाए की। नाम रोशन करने वाले ध्रुवनिक रिना सेन को सौशल मीडिया में बधाईयां मिल रही है।