नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में परम पुज्य आचार्य 108 वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागरजी महाराज (36 पिच्छी) का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। बुधवार को प्रातः 7 बजे परम पुज्य आचार्य 108 वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागरजी महाराज (36 पिच्छी) पैदल चलकर मोरका रोड पहुंचे। दिगम्बर जैन समाजजनो एवं भक्तजनो ने आचार्यश्री जी अगवानी की। आचार्यजी सहित 36 पिच्छी पैदल जय जयकारो की ध्वनि के बीच मोरका रोड, नीमच रोड, गांधी चौराहा, बस स्टैंड, शास्त्री चौक, श्री परकोटा हनुमान मंदिर मार्ग, नीमच दरवाजा, लक्ष्मीनाथ मार्ग, लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार होते हुए बागडिया बाजार स्थित दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचे। समीप दिगम्बर जैन मांगलिक भवन में आचार्यजी का आशीर्वचन हुआ। आचार्यश्री का प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, जावद दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ जिनेंद्र बागडिया, तेरापंथ समाज के सुनील बीकानेरीया, युवा समाजसेवी आयुष गोयल, अंकुर बीकानेरीया, राकेश बीकानेरीया सहित जैन समाजजनो ने जगह, जगह अगवानी करके आशीर्वाद लिया। मांगलिक भवन में आचार्य वर्धमान सागरजी महाराज ने प्रातः 9 बजे आशीर्वचन मे कहा जैन समाज जियो और जीने दो का संदेश देता है, हमारा शरीर यही रह जाएगा आत्मा अमर है, हम वह कार्य करे जो हमे भगवान ने बताया है, शरीर के पीछे नही अपने आचरण के पीछे भागना चाहिए, धन, दौलत यही रह जाएगा, जीवन को सवारना ही नहीं अन्य जीवों के अस्तित्व का सम्मान करना है, जिस तरह हम अपने लिए सुख, शांति चाहते हैं, उसी तरह हमें दूसरों की भावनाओं, जीवन और अधिकारों का भी ध्यान रखना चाहिए। आशीर्वचन के दौरान प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, जैन समाज के वरिष्ठ कैलाशचंद्र बागडिया, जिनेंद्र बागडिया, मिठालाल बीकानेरीया, सुनील बीकानेरीया, अजीत चेलावत, आयुष गोयल, अंकुर बीकानेरीया, अनिल पाटनी, सुनील पाटनी, अशोक गोयल, मोहित पाटनी, ललीत टोंग्या, नवीन टोंग्या, राकेश बीकानेरीया, निर्मल गोयल, महावीर गोयल सहित जावद, नीमच, निम्बाहेडा विभिन्न क्षेत्रों के जैन समाज के महिला, पुरूष, नगरवासी मौजूद थे।