नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा पाकिस्तान के कायर आंतकवादियों ने 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में देश के अलग अलग राज्यों से महिला, पुरूष, युवाजन घुमने गए थे वहा निर्दोष भारतीयों आंतकवादियों ने बेशर्मी से कायराना हरकत करके धर्म पुछकर 26 बेकसूर व्यक्तियों की हत्या करके कई लोगों को घायल कर दिया साथ ही महिलाओ को कहा मोदी को बता देना, इस प्रकार की औच्छी मानसिकता वाली घटना से पूरे देश में जन, जन में आक्रोश,रोष बदला लेना का जुनून सिर चढकर बोल रहा था, हर भारतीयों का भावपूर्ण समर्थन और आग्रह सेना के साथ खडा था। युवा नेता नारायण सोमानी जावद ने आगे कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश की जाबांज सेनाओं पर पुरा विश्वास था और समय आने पर मुंह तौड देंगे, घटना के 15 दिन बाद भारतीय सेना के वीर जवानो ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पोक एवं पाकिस्ताध की धरती पर आंतकवादी के अलग अलग 9 ठिकानो को तबाह करके 100 से अधिक आंतकवादियों का खात्मा कर दिया, एसे वीर योद्धा, जाबांज सेनाओ के लिए हमें गर्व है। आतंकवाद के खात्मे के लिए इस लड़ाई में देश के 140 करोड़ भारतीय लोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। आतंकवाद को जड से समाप्त करना है ताकी दौबारा इस प्रकार की नापाक हरकत ना कर पाए।