नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नीमच रोड स्थित भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष एवं युवा नेता आयुष गोयल ने नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी को फोन पर सुचना दी हमारे इधर वार्ड नंबर 3 में एक गौमाता ने स्वस्थ्य बच्चें को जन्म दिया है साथ ही वस्तु स्थति से अवगत कराया। गौभक्त नारायण सोमानी ने सौशल मीडिया के व्हाटसएप ग्रुप जावद की लहर, नगर स्वच्छता अभियान, संदेश की लहर में मेसेज बनाकर एवं गौमाता एवं बच्चा का फोटो भेजकर लिखा है कि नीमच रोड स्थित विश्राम गृह (डाक बंगला) के सामने गोयल मील के पास एक गौमाता ने स्वस्थ्य बच्चें को जन्म दिया है गौमाता जिसकी भी हो वह बच्चा सहित ले जाए। वही बताया जा रहा है कि मात्र 1 घंटा में जिसकी गौमाता वह बच्चा था वह अपने घर ले गया। इस प्रकार की समस्या हल होने पर भाजपा नेता आयुष गोयल, नीमच जिला प्रेस क्लब जिला कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, प्रेस क्लब जावद अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, सचिव राहुल सिसोदिया, आचार्य बुद्धिप्रकाश व्यास सहित नगरवासियों ने एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले जननेता नारायण सोमानी की प्रशंसा करके आभार माना। आपको बतादे कि गौभक्त नारायण सोमानी मात्र 1 फोन आने के प्रश्चात पिछले 25 वर्षो से जावद नगर एवं आसपास क्षेत्रों में गौमाता की सेवा करते आ रहे है। नगरवासी भी गौमाता के बीमार, घायल या मौत होने पर सबसे पहले नारायण सोमानी को ही फोन लगाकर अवगत कराते है साथ ही सभी प्रकार की समस्या हल करने पर सोमानी को जननेता नाम से जाना, पहचाना जाता है।