नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नीमच जिला मुख्यालय के जावद तहसील मुख्यालय के अंतगर्त आने वाला ग्राम मोडी के समीप सुप्रसिद्ध आरोग्यधाम महामाया मोड़ी माताजी में दो माह प्रश्चात दानपात्र खोला गया। मोडी माताजी के प्रति भक्तो में आस्था की झलक बरकरार दिखाई दे रही है। जावद निवासी धार्मिक, सामाजिक मीडिया प्रभारी एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी को मोडी निवासी मंगल राठौर (चाय) ने बताया है कि दिनांक 12 मई 2025 को दो माह प्रश्चात मोडी माताजी का दानपात्र हल्का पटवारी दीपक बनोधा की उपस्थिति में खोला गया। दान पात्र में 568880 रूपये यानिकी पांच लाख अडसठ हजार आठ सो अस्सी रूपये प्राप्त हुए। दान पात्र खोलने के मौके पर मोडी माताजी प्रबंधक समिति अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, कोषाध्यक्ष युवराज सिंह राठौड़, सचिव वीरम सिंह सिसोदिया राजेश पाटीदार, समाजसेवी मंगल राठौर (चाय), लाइनमैन फोजू सिंह, सज्जन मालवीय, सुनील शर्मा, आत्माराम शर्मा, दिनेश मेघवाल, टम्मू सिंहजी पालराखेड़ा, सुंदरलाल व्यास, शांतिलाल चौकीदार सहित आसपास क्षेत्र के वरिष्ठजन, युवाजन, ग्रामीणजन, समिति के सदस्यगण मौजूद थे।