
जावद । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट दिनांक 13 मई 2025 मंगलवार को घोषित हुआ। पत्रकार प्रेस सेवा समिति प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा माहेश्वरी समाज के युवा जुगल सोमानी, रमा सोमानी की लाडली बिटिया एवं आदित्य सोमानी की बहन अदिती सोमानी ने आदित्य बिडला पब्लिक स्कूल विक्रम नगर खोर में CBSE कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके नगर एवं परिवार का नाम रोशन किया। सोमानी परिवार की लाडली लक्ष्मी बिटिया अदिती सोमानी की इस उपलब्धि पर रामानुज सोमानी, श्याम सोमानी, जुगल सोमानी, नारायण सोमानी विजय बंटी सोमानी, मंगलम सोमानी, गिरिराज कालू सोमानी, आदित्य सोमानी, वंश सोमानी, शुभम लढा, महेश समदानी, विभव समदानी, किरण सोमानी, शकुंतला सोमानी, रमा सोमानी, सारिका सोमानी, सपना सोमानी, डॉ. शानु लढा, डॉ. नेहा समदानी, पाखी सोमानी सहित परिवारजनो ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामनाए की। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने बताया है कि मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ। इस वर्ष 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए है, वहीं पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा है, इस वर्ष लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91.64 रहा है तो वहीं, लड़कों का पासिंग परसेंटेज 85.70% रहा।