नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

समाजसेवी चंद्रशेखर जायसवार मानवाधिकार सुरक्षा संरक्षण संगठन के स्वयं सेवक हुए नियुक्त, मिल रही है बधाईयां नीमच । समाज सेवी कार्यों में सदैव अग्रसर रहते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच खड़े होकर उनकी आवाज को शासन, प्रशासन तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर उनके शासकीय अर्दशासकिय एवं समाजिक स्तर से सहायक बने रहने वाले चंद्रशेखर जायसवार को मानवाधिकार सुरक्षा संरक्षण संगठन के वरिष्ठ एवं उचचपदाधिकारियों ने नीमच जिले के स्वयं सेवक के पद पर नियुक्त किया। इस नियुक्ति पर चंद्रशेखर जायसवार को सौशल मीडिया एवं फोन पर इष्ट मित्रो, नगरवासियो एवं क्षेत्रवासियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामनाए की।