नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, अखिल भारतीय रैगर महासभा उपाध्यक्ष बाबू आर्य की उपस्थिति में अठाना निवासी गंगापुत्र रैगर महासंघ प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब जावद उपाध्यक्ष महेश वर्मा का जन्मदिन होने पर अठाना स्थित किरपुरा खुर्द रोड पर स्थित वर्मा कृषि फार्म पर सम्मान समारोह एवं स्नेहभोज का आयोजन रखा गया। सम्मान समारोह में योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा उपाध्यक्ष बाबू आर्य, मेवाड़ मालवा आमद रैगर समाज धर्मशाला भादवा माता कोषाध्यक्ष एवं चिकित्सा प्रमुख गंगा पुत्र रैगर महासंघ मध्यप्रान्त डॉ. मनीष आर्य ने महेश वर्मा का केसरिया दुपट्टा ओढाकर सम्मान एवं नागरिक अभिनंदन करके जन्मदिन की शुभकामनाए दी। सम्मान पाकर महेश वर्मा ने कहा यू तो मेरा जन्मदिन प्रतिवर्ष मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष 2025 मे आपने जो मेरा जन्मदिन पर भव्य आयोजन करके जो सम्मान किया वह कदापी नही भुलूंगा आप सभी मित्रो का आशीर्वाद आगे भी यू ही बना रहे। इस मौके पर प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया, बाबु आर्य, डॉ. मनीष आर्य, संदीप सेनी, भगतराम रैगर, (लाइन मेन), सिकंदर रावत, रमेश धाकड, सोनू टेलर, विजय रावत, जयप्रकाश वर्मा, लोकेंद्र वर्मा, सहित युवाजन रैगर समाजजन, नगरवासी, पत्रकारगण मौजूद थे। आयोजन सहभोज के साथ सम्पन्न हुआ। संचालन प्रेस क्लब सचिव राहुल सिसोदिया ने किया। आभार रैगर समाज के युवा बाबु आर्य ने माना।