नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नीमच गोमाबाई रोड स्थित लायन डेन परिसर में जावद माहेश्वरी समाज के पंचा कृष्णप्रकाश मधुबाला सारडा के सुपुत्र एवं नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा के भाई गौरव सारडा का शुभविवाह 17 मई 2025 शनिवार को एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। लायन डेम में आयोजित स्वरूचिभोज एवं आशीर्वाद समारोह में प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी ने गौरव संग रानी को बधाई दी साथ ही जावद निवासी सारडा परिवार के श्याम सारडा सहित परिवारजनो को शुभकामनाए दी। इसी शुभविवाह में सिंगोली निवासी महेंद्रसिंह राठौड (राजपूत) ने प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया सहित 120 से अधिक परिवार के सदस्यों को स्वागत, सम्मान करके साफा बांधा। वही साफा बांधने में मास्टर महेंद्रसिंह राठौड ने एक एक साफा मात्र 25 से 30 सेकंड में बांधकर रिकार्ड बनाया सभी ने प्रशंसा करके धन्यवाद दिया। धार्मिक, सामाजिक मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी को सिंगोली निवासी महेंद्रसिंह राठौड (राजपूत) ने बताया है कि राजस्थान कोटा के सांसद एवं लोकसभा स्पीकर ओम बिडला, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, डीप्टी सीएम जगदीश देवडा, राजस्थान के पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी, विधायक सुरेश धाकड, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक दिलीपसिंह परिहार, विधायक अनिरूद्ध माधव मारू, करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष, योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, वरिष्ठ पत्रकार हेमेंद्र चिंटू शर्मा, आकाश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक सहित विभिन्न संगठनो के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ, युवा नेताओं को अपने हाथों से साफा बांध चुका हू। ठाकुर महेंद्रसिंह राठौड सिंगोली ने कहा मेरा सपना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथसिंह के साफा बांधना है।