
जावद । अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्थान द्वारा 89वीं त्रिमुर्ति महाशिवरात्रि का पर्व पूरे विश्व के 150 से अधिक देशों के साथ-साथ मंगलवार को नीमच सबझोन एरिया के जावद स्टेशन रोड वार्ड नम्बर 5 स्थित संस्थान ब्रह्माकुमारीज राजयोग साधना केन्द्र पर संचालिका नमृता दीदी की उपस्थिति में धुमधाम से मनाया गया। जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी अध्यात्मिक आयोजन में शामिल होकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाए दी। राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी बहन नमृता दीदी राजयोग मेडिटेशन ईश्वरीय महावाक्यों की मुरली क्लास और संबोधन में कहा इस दूनिया में शिव का स्वरूप कल्याणकारी है, शिवजी की आराधना करने का मतलब अबीर, धतुरा, बैलपत्त सहित सामग्री चढाना नही वरन जगत के प्रति कल्याण का भाव जाग्रत करना है, शिव भक्ति में जो रस है वह किसी में नही है, महाशिवरात्रि का पर्व हमें जीवन में आपसी भेदभाव को मिटाने का संदेश देता है, हम सब जानते है शिवजी की बारात में भिन्न-भिन्न जातियों, स्वभाव के देत्य, दानव जैसे लौग शामिल थे सब एकता के साथ चले और सभी में समांतर दूरी नही होकर अखंड के साथ चले और एक साथ रहे, इसी के साथ हम प्रेरणा ले की वैर-विरोध, घृणा को छोडकर हम सब साथ-साथ भाईचारे के साथ रहेंगे। परिसर पर नमृता दीदी, हेमा दीदी द्वारा शिव ध्वजारोहण करके एकता के सूत्र में बंधने की शपथ दिलाई गई। प्रसाद वितरित करके महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। इस मौके पर जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी आचार्य बुद्धिप्रकाश व्यास, प्रहलाद काबरा, अशोक सुरागी, दिलीप सुरागी, दीपक सुरागी रमेश सुथार, ओमप्रकाश बैरागी, शांतिलाल धाकड, बगदीराम सुथार, पिंकेश सुरागी, राजदीप सुरागी, कमलादेवी काबरा, अस्मिता सुरागी, दीपिका सुरागी, कांतादेवी सुथार, अनुसुया सुरागी, प्रणवी सुरागी, अमिष्ठा सुरागी, समता सुरागी, मांगीबाई सेन सहित धर्मप्रेमी माता बहने, नगरवासी एवं आसपास क्षेत्र के रहवासी मौजूद थे।