
जावद। चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर सोनी परिवार में खुशियां की लहर है जहा होनहार युवा ने MBBS परीक्षा उत्तीर्ण करके नगर एवं परिवार का नाम रोशन किया। प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा जावद स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ बंसीलालजी सोलीवाल डुंगलावाला के सुपौत्र एवं सोने, चांदी के व्यापारी रतनलाल सोनी के सुपुत्र विनायक सोलीवाल ने MBBS परीक्षा पास करके डॉक्टर की उपाधि हासिल करके परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया। पत्रकार प्रेस सेवा समिति एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, प्रेस क्लब जावद अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, सचिव राहुल सिसोदिया, प्रवक्ता विजयसिंह चौहान, संदीप बाफना सहित सदस्यों ने बधाई देकर विनायक सोलीवाल के उज्जवल भविष्य की कामनाए की।