
जावद। दिनांक 25 फरवरी 2025 मंगलवार को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा (रजि) के जिला प्रभारी दिलीप पथरोड (नीमच) जिला अध्यक्ष श्याम लाल घेंघट (नीमच) से निम्न विषयों पर चर्चा की तहसील जावद नगर परिषद में कार्यरत वाल्मीकि बंधू सफाई कर्मचारी मजदूर गणों को समय से वेतन नहीं दिया जाता है। इसे वाल्मिक बंधूओ को अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उच्च पदाधिकारीयों के आदेश से हमने मंगलवार को नगर परिषद सी.एम.ओ जगजीवन शर्मा को लिखित में ज्ञापन दिया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष कमल कंडारा, नगर अध्यक्ष अनिल राडोदिया सहित पदाधिकारी, सफाईकर्मी मौजूद थे।