
जावद। धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले जावद के युवा नेता पंकज एरन का जन्मदिन होने पर नगर के विभिन्न जगहो पर धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक संगठन ने जन्मदिन होने पर सम्मान करके उज्जवल भविष्य की कामनाए की। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, समाजसेवी अंकुर बीकानेरिया, अंकित मोनू पोरवाल, संदीप बाफना सहित युवाजनो ने बधाई दी। सात समंदर पार जावद निवासी हाल मुकाम कुवैत रहवासी समाजसेवी एवं युवा नेता मनोज झरिया ने भी युवा नेता पंकज एरन को फोन पर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए प्रेषित की। जावद बस स्टैंड के पास शास्त्री चौक स्थित सोनू मोबाइल पर जिला कांग्रेस सेवादल प्रवक्ता पंकज ऐरन का जन्मदिन होने पर राजस्थानी पगडी, माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए दी साथ ही जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता शोकिन धाकड, विजय तिवारी, राजेश राठौर, यश झरिया, पवन संघवी सहित कांग्रेस के युवाजन मौजूद थे। आभार कांग्रेस के युवा नेता विजय तिवारी ने माना।