नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

डीकेन। हर साल की तरह इस साल भी हजरत सय्यद चाँद शाह कादरी का 2 दिवसीय उर्स मुबारक बड़े आदबो एहतराम के साथ मनाया गया। दरगाह कमेटी के सदर जब्बार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया की हर साल यहां पर दो दिवसीय उर्स मनाया जाता है। यहां पर हर समुदाय के लोग हाजिरी देते हैं, मन्नतें मांगते हैं एवं सभी लोगों यहां पर बड़ी ही आस्था के साथ आते है। दो दिवसीय प्रोग्राम सोमवार व मंगलवार को आयोजित हुआ। सोमवार को बाद नमाज असर मोहम्मद सलीम कनेरा वालो की तरफ से अलम पेश किया गया। प्रथम दिन खसुसी मेहमान जावद से तशरीफ लाए खानकाहे कादरिया, सज्जादानशीं सैय्यद आदिल रजा कादरी (शहर काजी जावद),हज़रत अब्दुल मुस्तफा सा. (शहर काजी चित्तौड़गढ़) का इस्तकबाल हजरत सुफी शाह आजाद कादरी चिश्ती (सज्जादानशीन हजरत सरकार शाह ख्वाजा महमूद चिश्ती) ने किया व दरगाह कमेटी की जानिब से दस्तारबंदी की गई। प्रथम दिन मिलाद व खूबसूरत नात खा अब्दुल वहीद भीलवाड़ा के द्वारा पढ़ी गई, तमामी नात खाँ का इस्तकबाल किया गया। मंगलवार दूसरे दिन बाद नमाज असर चादर शरीफ पेश की गई, उसी के साथ कोटा से तशरीफ लाए सैय्यद नईम इक़बाल सा. का इस्तकबाल हजरत सूफी शाह आजाद कादरी चिश्ती ने किया एवम दरगाह कमेटी की जानिब से हजरत सूफी शाह आजाद कादरी चिश्ती,हज़रत शेरुद्दीन सा. व तमामी हज़रात की दस्तारबंदी की गई। मशहूर टीवी रेडिओ सिंगर कव्वाल शाहनवाज हुसैन एंड पार्टी निम्बाहेडा ओर मूलचंद जी चौधरी कपासन ने अपनी सूफी आवाज से समा को बांधे रखा। देर रात्रि संदल की रस्म के साथ कुल की फातिहा ख्वानी हुई। दरगाह कमेटी विकास सेवा संस्था के सदर जब्बार हुसैन, नायब सदर मोहम्मद शरीफ, सेकेट्री जाफर मोहम्मद खाँ, खजांची सरदार बाबू, व्यवस्थापक मनसुख दास, जाकिर हुसैन मंसूरी, सलीम हुसैन मंसूरी द्वारा किया गया । जानकारी मीडिया प्रभारी इरफान देशवाली ने दी।