नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। समीप ग्राम पंचायत खोर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंगलवार को मूंगाणा धाम आश्रम के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री चेतनदास जी महाराज के सानिध्य में एवं कथा व्यास अनुजदासजी महाराज, पुजारी संत रतनदासजी महाराज की उपस्थिति में ग्राम खोर स्थित मोक्ष धाम पर पूज्य गुरुदेव के चरण पादुका स्थल पर एक शाम श्री दादा गुरूजी के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन देर रात सम्पन्न हुआ। प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने भजन संध्या में पहुंचकर गुरू महाराज से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। भजन संध्या में मालवा, मेवाड के सुप्रसिद्ध भजन गायक जगदीश वैष्णव, हिरालाल राव, नारायण सेन, गोपाल गर्ग, सीताराम वैष्णव सहित आस पास क्षेत्र के भजन गायको ने एक से बढकर एक भजनो की शानदार प्रस्तुतियां के माध्यम से गुरू महाराज वंदना करके आराधना की। भजन संध्या के दौरान प्रेस क्लब जावद तहसील अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया, समाजसेवी श्याम सारडा, संदीप बाफना, भरत बैरागी, विकास सोनी, रवि सोनी, संतजन सहित मुंगाणा, जावद, खोर, दामोदरपुरा, सरवानिया मसानी, बोरखेडी, बावल, दोपदरपुरा, नागदा, नयागांव, अठाना, कनेरा सहित आसपास क्षेत्र के रहवासी, ग्रामीणजन, महिला, पुरूष, भक्तजन मौजूद थे।