नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नगर में महाशिवरात्रि का पर्व शिव मंदिरो में धुमधाम से मनाया गया। नगर एवं आसपास क्षेत्रों के सभी शिवालयों पर प्रातः से आस्था की भीड देखी गई। भक्तो ने बारी-बारी से महादेवजी का अभिषेक करके अपने आपको धन्य किया। नगर में धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले बैंगनपुरा वार्ड नम्बर 2 स्थित अतिप्राचिन श्री पंचदेवरा महादेव मंदिर पर प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, श्री समर्थ हनुमान मंदिर रावला कुंआ परिसर पर विराजित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर पर समाजसेवी कोमल किरण हकवाडिया, आरती हकवाडिया, खुशबु हकवाडिया, तनिष्का हकवाडिया सहित परिवारजनो ने भोलेनाथ का अभिषेक करके क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि की कामना की। रामपुरा दरवाजा मुक्तिधाम स्थित महादेवजी का प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, युवा नेता कोमल हकवाडिया (रावला कुंआ)), समाजसेवी विक्रम भाटी, सुनील तिवारी, संजय सेन, रमेशचंद्र कोली, अमरसिंह चौहान, हुक्कमसिंह राजपूत, डाक्टर मनोहर कोली सहित शिव भक्तो ने भोलेनाथ का जल्लाभिषेक करके पुण्य लाभ लिया। समाजसेवी कोमल हकवाडिया एवं मुकेश राठी मालक, पियुष सोलीवाल ने सांडेश्वर जी महादेव जाकर शिवजी के दर्शन करके धन्य हुए। समाजसेवी पियुष सोलीवाल, रवि सोलीवाल सहित परिवारजन मंदसौर पशुपतिनाथ के दर्शन किए।