
जावद। योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा मिली जानकारी अनुसार झालरिया पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज द्वारा जन जन के प्रिय परम पूज्यनीय वैकुंठ वासी प्रातः स्मरणीय श्रीस्वामी जी श्री निवासाचार्य जी महाराज के संदर्भ में की गई वार्तालाप की ऑडियो क्लिपिंग वायरल हुई थी जो कि अनर्गल एवं विवादित तथ्यों से परिपूर्ण है इस को लेकर समस्त वैष्णव जनों में अत्यधिक रोष था। इसका स्वयं झालरिया पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज ने दिनांक 26 फरवरी 2025 वार बुधवार को विडियो संदेश के माध्यम से खंडन किया। इस वायरल आडियो वायरल को लेकर जावद नगर के नागोरिया मठ से जुडे योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा सहित भक्तजनो का मन विचलित था और अपने गुरूदेव श्री श्री 1008 वैकुटवासी श्री निवासाचार्यजी महाराज को लेकर जो चर्चाए चली थी महाशिवरात्री के पावन पर्व पर परम पुज्य गुरूदेव श्री विष्णुप्रपन्नाचार्यजी महाराज का विडियो संदेश जारी हुआ तत्पश्चात जावद-खोर रोड स्थित बालाजी मंदिर पर सायंकाल को सदबुद्धि यज्ञ आयोजित होना था जो की स्थगित किया गया। माहेश्वरी समाज के युवा नारायण सोमानी ने बताया है कि नागोरिया मठ 591 वर्ष पुराना है रामानुज संप्रदाय की मठ परंपरा के दो प्राचीन मठ नागोरिया मठ और झालरिया मठ मौजूद हैं, दोनों ही मठ सैकड़ों साल पुराने हैं, दोनों ही विरक्त गद्दियां हैं और देशभर में इनकी अनेक शाखाएं मौजूद हैं, नागोरिया मठ 591 वर्ष पुराना है, इस मठ की देशभर में कई शाखाएं मंदिरों के रूप में मौजूद हैं, यह मठ दक्षिण भारत के तोताद्री पीठ से संबंध रखता है, इस मंदिर में सैकड़ों सालों से गुरु परंपरा चली आ रही है, जिनके सैकड़ों शिष्य शिक्षा-दीक्षा धारण करते हैं। आपको बतादे की माहेश्वरी समाज के युवा नारायण सोमानी ने 25 से अधिक वर्षो पहले श्री श्री 1008 वैंकुठवासी श्री निवासाचार्यजी महाराज से नीमच दरवाजा स्थित श्री रामानुज कोट मंदिर परिसर पर शंख, चक्र धारण किया था, और आज श्री श्री 1008 श्री विष्णुप्रपन्नाचार्यजी महाराज के परम भक्त है।