नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। विधानसभा क्षेत्र के अंतगर्त आने वाली ग्राम पंचायत बरखेडा कामलिया का उपचुनाव बीते माह सम्पन्न हुआ। माननीय न्यायालय के आदेश से 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को नीमच रोड स्थित महात्मा गांधी महाविधालय के कक्ष में सुरक्षा के बीच मतगणना हुई। उसी मतगणना में देवीलाल धाकड को 696 वोट, राधाकिशन पिंटू अहीर को 278 वोट, सोनू नागदा को 811 वोट मिले साथ ही नोटा (इसमे से कोई नही) 22 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी ने मोरका निवासी सोनू उमाशंकर नागदा (टेंट) को 115 वोटों से विजयी घोषित किया। समर्थको ने ढोल-ढमाको की थाप पर सोनू नागदा का विजयी जुलूस निकाला। विजयी जुलूस नीमच रोड, गांधी वाटिका, बस स्टैंड, शास्त्री चौक के समीप नगर का अतिप्राचिन श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा जहा प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित सोनू नागदा ने भोलेनाथ का विधिविधान से जल्लाभिषेक करके आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात मंदिर परिसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर समिति के प्रमुख सुधीर अग्रवाल ने माला पहनाकर नवनिर्वाचित सरपंच सोनू नागदा का स्वागत, सम्मान किया। मंदिर परिसर पर प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी के नेतृत्व में सरपंच सोनू नागदा का साफा बांधकर, केसरिया दुपट्टा ओढाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान करके बधाई दी। इस मौके पर समाजसेवी सुधीर अग्रवाल, संदीप बाफना, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया, उमाशंकर नागदा, मनीष चौबे, कमल नागदा, बबली नागदा सहित नगरवासी एवं बरखेडा कामलिया, मोरका, महेश पुरिया, सेगवा सहित पंचायत के महिला, पुरूष मौजूद थे। संचालन राहुल सिसोदिया ने किया। आभार संदीप बाफना ने माना।