
जावद। उज्जैन जिले का सुप्रसिद्ध संघर्ष से सिद्धि दैनिक समाचार पत्र एवं न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एवं संघर्ष से सिद्धि दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक धवन माहेश्वरी, न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शाहिद अजमेरी की उपस्थिति में 1 मार्च 2025 शनिवार को मंदसौर स्थित नैवेद्यम रेस्टोरेंट नरसिंहपुरा रोड रामटेकरी पर देशभक्त सैनिकों, लेखनी के धनी सजग पत्रकारों एवं समाजसेवा में समर्पित व्यक्तियों का सम्मान समारोह एवं पत्रकार मिलन समारोह सहभोज के साथ सम्पन्न हुआ। धवन माहेश्वरी, शाहिद अजमेरी सहित मुख्य अतिथियों द्वारा चौथा स्तम्भ पत्रकारिकता क्षेत्र एवं धार्मिक, सामाजिक क्षेत्रों में तन, मन, धन एवं सटिक खबरे बनाकर प्रकाशित करने वाले प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी (उडता तीर) को प्रशंसा पत्र मेमौंटो देकर सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में देशभक्त सैनिकों, लेखनी के धनी सजग पत्रकारो में जावद क्षेत्र के सक्रिय लिखने वाले पत्रकार नारायण सोमानी जावद, निर्मल मूंदडा रतनगढ, सत्यनारायण सुथार जाट को अपने अपने क्षेत्र में कार्यो को देखकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह एतिहासिक तौर पर सम्पन होने पर जननेता नाम से सुप्रसिद्ध नारायण सोमानी के नेतृत्व में संघर्ष से सिद्धि दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक धवन माहेश्वरी, न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शाहिद अजमेरी का केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान करके सफल आयोजन सम्पन्न होने पर बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र मौर्य, ललीत शंकर धाकड, मुकेश शर्मा, युवा पत्रकार निर्मल मूंदडा, सत्यनारायण सुथार, अमन परमार, बलरामसिंह चौहान सहित उज्जैन, देवास, जावरा, मंदसौर, नीमच, जावद, रतनगढ, जाट सहित शहरी एवं ग्रामीण पत्रकारगण, संपादक, समाजसेवी सहित मौजूद थे। आभार जाहिद अजमेरी ने माना। आपको बतादे कि पूर्व में भी जननेता नारायण सोमानी को विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, पत्रकार संगठनो ने अलग अलग शहरो में सम्मानित हो चुके है।