नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। पत्रकार प्रेस सेवा समिति (संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक कुमार लखनऊ (उ. प्र.) एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सहमति से मध्यप्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र बामनिया (शाजापुर) ने नीमच जिला में सक्रियता को देखते हुए पत्रकार प्रेस सेवा समिति (संगठन) के नीमच जिला अध्यक्ष पद पर सक्रिय पत्रकार मेहमुद हुसैन कादगी को नियुक्त किया। जिला अध्यक्ष पद पर मेहमुद हुसैन कादगी की नियुक्ति होने पर नीमच जिला के साथ, साथ जावद क्षेत्र में भी अपार हर्ष की लहर है। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष नोशाद अली, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव राहुल सिसोदिया, सहसचिव अंकित जैन, कोषाध्यक्ष आशीष बैरागी, प्रवक्ता विजयसिंह चौहान कार्यकारिणी सदस्य प्रितेश सारडा, श्याम सारडा, गोपाल नरवाडिया, युवराज नामदेव, राजेश बंटी बैरागी, विधि सलाहकार शांतिलाल प्रजापत के सभी पत्रकार साथियों ने जिला अध्यक्ष पद पर मेहमुद हुसैन कादगी की नियुक्ति होने पर बधाई देकर शुभकामनाए दी।