नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

ढोढर । पश्चिमी मध्यप्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के त्रयोदश सत्र के निर्वाचन में ढोढर निवासी रोहित डांगरा का एक ही उपाध्यक्ष पद का नामांकन होने से निर्विरोध मनोनयन हुआ है। औपचारिक घोषणा 9 मार्च को मनासा जिला नीमच में होगी। माहेश्वरी समाज ढोढर के अध्यक्ष मनोहर मालपानी ने बताया की जावरा क्षेत्र से पहले ऐसे युवा है जिन्हे प्रदेश मे उपाध्यक्ष पद का दायित्व प्राप्त हुआ है। निर्विरोध निर्वाचित होने पर माहेश्वरी समाज ढोढर व माहेश्वरी युवा संगठन ढोढर के सभी सदस्यों ने हर्ष व्याप्त कर प्रदेश संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार माना।