नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । जावद तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले एवं जिला मुख्यालय के समीप ग्राम मोड़ी स्थित सुप्रसिद्ध आरोग्यधाम महामाया मोड़ी माताजी में दान पात्र खोला गया। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी को ग्राम मोडी निवासी मंगल राठौर ने बताया है कि सभी के दुख हरने वाली माताजी के प्रति आस्था बरकरार है, भक्तजन दूर दराज से आकर यहा मन्नत मांगते है साथ ही भक्तजन माताजी के दर्शन करके धन्य होते है। आज 4 मार्च 2025 मंगलवार को दो माह में दान पात्र हल्का पटवारी दीपक बनोधा की उपस्थिति में खोला गया। दान पात्र में 269290 दो लाख 69 हजार 290 रूपये प्राप्त हुए। इस मौके पर मोडी माताजी प्रबंध समिति अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, सचिव युवराज सिंह राठौड़, वीरम सिंह सिसोदिया राजेश पाटीदार लाइनमैन घनश्याम राठौर, राजू राठौर, मंगल राठौर, आत्माराम शर्मा, गोपाल पंवार, सूरजमल पंवार, दिनेश मेघवाल, लाला पवार, दशरथ धनगर बोरखेड़ी सुंदरलाल व्यास, शांतिलाल चौकीदार सहित पदाधिकारी, भक्तजन, ग्रामीणजन मौजूद थे।