नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । धार्मिक नगरी जावद निवासी स्वर्णकार सोनी समाज के वरिष्ठ रोशनलालजी सोनी के सुपौत्र एवं प्रहलाद सोनी, पुष्कर सोनी का भतिजा साथ ही श्री बटकेश्वर महादेवजी के परम भक्त कैलाश सोनी (डूंगलावाला) के सुपुत्र कौशलेन्द्र सोनी ने सीए फाउंडेशन 2025 में 400 मे से 353 अंक पाकर पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम रेंक प्राप्त करके एमपी टॉपर की उपलब्धि हासिल करके जावद नगर एवं परिवार का नाम रोशन करने पर प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामनाए की। नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, सचिव राहुल सिसोदिया, विधि सलाहकार शांतिलाल प्रजापत सहित नगरवासियों ने बधाई संदेश देकर शुभकामनाए दी। नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा प्रेस क्लब जावद के तत्वावधान में होली के पावन पर्व पर आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन के मंच पर या इसके पहले नगर का गौरव सीए एमपी टॉपर कौशलेन्द्र सोनी को साल, श्रीफल, केसरिया दुपट्टा ओढाकर, स्मृति चिन्ह (मेमोंटो) देकर सम्मानित किया जाएगा।