नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

नीमच । नीमच प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सेन समाज जिला नीमच के तत्वाधान में 30 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 25 अप्रैल सेन जयंती के अवसर पर नीमच में सेन वाटिका पर सेन समाज का सामूहिक विवाह संपन्न होगा । नीमच सेन वाटिका पर सेन समाज की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 अप्रैल को नीमच सेन वाटिका पर होगा एवं वर वधु पक्ष से 25000 --25000रुपए की राशि रखी गई है ।एवं सेन जयंती को भी भव्यता के साथ बनाने हेतु निर्णय लिया गया ।सेन समाज के जिला अध्यक्ष दीपक गहलोत एडवोकेट की उपस्थिति में सेन समाज की बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल बनभेरू ने की ।इस अवसर पर वरिष्ठ समाज जनों एवं युवाओं द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन एवं सेन जयंती को भव्यता प्रदान ने हेतु अपने-अपने विचार रखें । बैठक का सफल संचालन जिला कोषाध्यक्ष दीपक सोलंकी ने किया आभार चंद्रशेखर सेन ने प्रकट किया युवा जिला अध्यक्ष सोनू सेन सरपंच कनावटी सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष विनोद सेन भाटखेड़ा, भादवा माता धर्मशाला अध्यक्ष श्री करण कुमार टांक, समन्वय समिति अध्यक्ष कैलाश राठौर, सेन वाटिका समिति अध्यक्ष रमन कुमार सेन, जिला संरक्षक मांगीलाल सेन मनासा, हरिप्रसाद सेन नीमच, बाबूलाल सेन ,वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व जिला अध्यक्ष सुखलाल सेन तारापुर, जिला सचिव भरत कुमार सिसोदिया, राधेश्याम जी सेन तहसील अध्यक्ष नीमच, हिम्मत परमार तहसील अध्यक्ष मनासा, राकेश सेन तहसील जावद अध्यक्ष, चमन सेन, कैलाश सेन, दिनेश राठौर ,प्रकाश सेन जावद, नवीन चौहान युवा अध्यक्ष तहसील जावद, भगवती प्रसाद सेन, मंगल जी सेन युवा अध्यक्ष जीरन, नरेन्द्र गेहलोत नीमच ,दशरथ बनभैरव , दिनेश राठौर कनावटी , जगदीश राठौर ,मनोहर लाल सेन, राधेश्याम सेन कनावटी, हेमंत राठौड़, बाबूलाल देवड़ा, कालूराम देवड़ा, श्याम टांकवाल, महेंद्र चौहान, बाबूलाल सेन केलुखेड़ा, जगदीश सेन नेता, ललित खिंची ,महेश सेन नीमच सिटी ,राजेश राठौर, सुनील राठौर, मनीष राठौर, एडवोकेट मनीष तंवर, मनीष सेन, शांतिलाल जी सेन कनावटी, दिनेश गेहलोत जयसिंग पुरा, वीरेंद्र सेन ,राजेश सैन पालसोड़ा, सत्यनारायण जी सेन , समरथ देवड़ा ,कैलाश सेन मनासा, नितेश सेन, रामप्रसाद सेन, पंकज सेन, देवीलाल सेन, दिनेश सेन, दशरथ सेन, पंकज राठौर, मनीष सेन, विनोद सेन ,राजेश सेन, भरत सेन, जगदीश सेन, सुनील सेन, सहित अनेक समाज सेन समाज के युवा वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।उक्त जानकारी जिला सेन समाज प्रवक्ता समरथ सेन (पत्रकार ) पालसोडा द्वारा दी गई ।