
जावद। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बडे भाईसाहब एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष नारायण जी यादव का जावद जनपद के पूर्व अध्यक्ष पूरण अहीर के ग्राम बावल स्थित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर आगमन हुआ। जावद थाने के पास बरखेडा कामलिया रोड पर यादव युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री योगेश अहीर मित्र मंडल एवं अहीर, यादव समाजजनो ने राजस्थानी पगडी, माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इसी दौरान धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बडे भाईसाहब भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण जी यादव एवं नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार का केसरिया दुपट्टा ओढाकर, माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन करके स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर भारत विकास परिषद संस्थापक अध्यक्ष दिलीप राठी, समाजसेवी संदीप बाफना, यादव युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री योगेश अहीर, प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, ओम प्रकाश अहीर, आलोक अहीर, मुकेश अहीर, प्रभु लाल पुरबिया, प्रदीप पुरबिया, जयंत तालेश्रा सहित ग्रामवासियों, नगरवासियों ने भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत, सम्मान किया। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, दशरथ अहीर पीलखेडी ने समीप हिंदू समाज बावल नई में श्री श्री 1008 श्री महामण्डलेश्वर श्री ईश्वरानंद भ्रमचारीजी श्री उत्तम स्वामीजी महाराज के आशीर्वाद से नीमच जिला पंचायत सदस्य सुगना अहीर, जावद जनपद पूर्व अध्यक्ष पूरण अहीर (जनपद सदस्य) की भाणेज भावना अहीर पिलखेडी (राज.) एवं लक्ष्मीनारायण अहीर, मंजूदेवी अहीर के सुपुत्र शिवमिलन अहीर का मांगलिक कार्यक्रम का आशीर्वाद समारोह एवं स्नेहभोज में पहुंचकर पूरण अहीर, लक्ष्मीनारायण अहीर, शुभम अहीर सहित अहीर परिवारजनो को शुभकामनाए दी साथ ही स्टेच पर जाकर वर-वधु को बधाई दी।