
जावद। फाल्गुन माह पर फाग महोत्सव एवं घर-घर शिवलिंग, सालिग्राम भगवान का अभिषेक करने का क्रम निरंतर जारी है। प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी को नीमच कृषि मंडी निवासी एवं माहेश्वरी समाज के गोपाल समदानी, सम्पत समदानी, महेश समदानी, डॉक्टर नेहा समदानी ने बताया है कि हमारे नीमच कृषि मंडी निवास स्थान पर राधेश्याम जानकुंवर समदानी की उपस्थिति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी फाल्गुन माह में विभव समदानी सहित परिवारजनो ने विद्वान पंडित के विधिविधान, मंत्रोच्चार से शिवलिंग एवं सालिग्राम भगवान की सुख, शांति, समृद्धि की कामना को लेकर पूजा अर्चना करके अभिषेक किया। इस मौके पर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ राधेश्याम समदानी, गोपाल समदानी, ललीत समदानी, महेश समदानी, वशिष्ठ समदानी, गितेश समदानी, विभव समदानी, जानकुंवर समदानी, सम्पत समदानी, वंदना समदानी, डाक्टर नेहा समदानी, सहित परिवारजन मौजूद थे। महाआरती करके प्रसाद एवं चरणामृत वितरित किया गया। नो कन्याओं को भोजन भी कराकर पुण्य लाभ लिया। जावद निवासी एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने कहा सनातन धर्म में भगवान का अभिषेक एवं नो कन्याओं को भोजन करने से घर में सुख, शांति की कामना होती है, साथ ही मंदिर, निवास, आफिस, गोदाम सहित सभी जगहो पर भगवान का अभिषेक कराना चाहिए।