नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होलिका दहन 13 मार्च 2025 गुरूवार को नीमच दरवाजा स्थित श्री परकोटा हनुमान मंदिर के पास अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी, सचिव राहुल सिसोदिया की उपस्थिति में एवं ओमप्रकाश कसेरा की अध्यक्षता में एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा प्रेस क्लब जावद के तत्वावधान में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में नगर में 10 से अधिक नए नए कवि-कवियत्रियां पहली बार कवि सम्मेलन के मंच पर एक साथ नजर आए जो नगर के लिए गर्व की बात है, सैकडो की तादाद में श्रोत्रागण पहुंचे यह पल स्वर्ण अक्षरो में लिखा गया। मां शारदे की वंदना सुप्रसिद्ध कवियत्री दीपशिखा रावल ने अपनी मधुर आवाज से तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। दियांश बम रतलाम ने शानदार शुरुआत की। अंकित दीवाना ने कौमी एकता पर बेहतरीन रचना सुनाई। मालवी का किंग विनोद 9560 निंबोद ने पूरा पांडाल हास्य से लोटपोट कर दिया। कालापीपल की सुश्री प्रियांशी पाटीदार ने मर्यादित नोक झोंक की साथ ही श्रृंगार गीत सुनाए। सुश्री दीपशिखा रावल ने "अजेय विश्व संपदा है वंदनीय भारती" रचना सुनाकर मंच को ऊंचाइयां प्रदान की। हास्य सम्राट रजनीश शर्मा सीतामऊ ने हास्य की धमाकेदार पारी खेली और गंजे आदमी के फायदे बताए। वीर रस के योगेश शर्मा ने कहा कि "शत्रुओं के झुंड से निकल आया, अभिनंदन का हिंदुस्तान देख लो" और सैनिक चिट्ठी "होली पर मिलने पापा के अक्षर आए है" गीत सुनाया। उज्जैन से आई तबस्सुम अश्क ने कहा कि "मेरे देश में ख्वाजा का सहारा तो महाकाल का पहरा है" गीत सुनाया। अशोक जैन जय जिनेंद्र इंदौर ने व्यंग पड़े। कोटा के नरेंद्र शर्मा ने करुण गीत पड़ा। कवि सम्मेलन का सफलतम संचालन हास्य के मनोहर मन्नू तोफ़ाखेड़ा ने किया और कहा "मां बाप की सेवा चारों धाम से बढ़कर है"। कवि-कवियत्रियां ने एक से बढकर एक अपनी मधुर आवाज से श्रोत्राओं को गुदगुदाया, श्रोत्राओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। होली के पावन पर्व पर प्रेस क्लब जावद के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन को सभी कवि-कवित्रियों ने इस पल को नगर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरो में लिखा। मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चौपडा, पवन पारीक गोविंदम का केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान किया।कवि सम्मेलन के दौरान सभी के लिए मसालेदार गर्म चाय, पोहा, जलपान एवं सभी श्रत्राओं के बैठने के लिए कुर्सियां की व्यवस्था की गई। प्रेस क्लब जावद का होली मिलन समारोह में 100 से अधिक सदस्यों का भोजन कैलाश मंदिर पर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष नोशाद अली, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव राहुल सिसोदिया, सहसचिव अंकित जैन, प्रवक्ता विजयसिंह चौहान कार्यकारिणी सदस्य प्रितेश सारडा, श्याम सारडा, गोपाल नरवाडिया, मेहमूद हुसैन, युवराज नामदेव, राजेश बंटी बैरागी एवं समाजसेवी कोमल धाकड, पंकज एरन, पियुष सोलीवाल, बट्टू जैन, नेमीचंद्र बीकानेरीया, अंकुर बीकानेरिया सहित महिला, पुरूष, युवाजन श्रोत्रागण मौजूद थे। जावद एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, तहसीलदार मयूरी जोक, जावद थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, पटवारी, एसआई टीआर चौहान, पटवारी कन्हैयालाल खेमनानी, रवि पांडे, रविंद्र पांडे सहित शासन-प्रसासन के अधिकारीगण, पुलिस बल मौजूद था। कवि सम्मेलन मंच का संचालक हास्य कवि मनोहर मन्नू ने किया। कार्यक्रम का संचालन अरूण टेलर ने किया। आभार ओमप्रकाश कसेरा ने माना।