नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

नीमच । सेन समाज जिला नीमच की भादवा माता धर्मशाला निमार्ण समिति की बैठक सेन समाज जिला अध्यक्ष दीपक जी गेहलोत (एडवोकेट) की अध्यक्षता में एवं युवा सेन समाज जिला अध्यक्ष सोनु सेन (सरपंच) भादवा माता धर्मशाला निमार्ण समिति अध्यक्ष करण कुमार टांक, सेन वाटिका अध्यक्ष रमन गेहलोत, समन्वय समिति अध्यक्ष कैलाश राठौर, वरिष्ठ कंवर लाल परिहार, नंदकिशोर गेहलोत, हरिप्रसाद गेहलोत, रमेश भाटी, ओमप्रकाश राठौर (बाऊ जी)सामुहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष विनोद सेन, सभी तहसील अध्यक्ष राधेश्याम गहलोत नीमच, राकेश सेन (पत्रकार) जावद, हिम्मत परमार मनासा, भेरुलाल सेन सिंगोली, एवं युवा अध्यक्ष लाला प्रसाद जी (सरपंच) नीमच, नवीन चौहान जावद, मंगल सेन जीरन, राकेश सेन मनासा, मंगल सेन रामपुरा, मंचासीन थे । अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम सेन जी महाराज एवं भादवा माता जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया ।भादवामाता में धर्मशाला निर्माण के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें महत्वपूर्ण बिंदु पर उपस्थित समाज जनों ने सभा में धर्मशाला हेतु नवीन भूमि क्रय संबंधी भी प्रस्ताव विचारार्थ रखा गया है । जिसे उपस्थित सभी समाजसेवियों ने सर्वसम्मति से पास किया गया । साथ ही प्रति परिवार 21सो रुपये से अधिक राशि एकत्रित करना है साथ ही निमार्ण समिति अध्यक्ष करण कुमार टांक द्वारा इक्कावन हजार रुपए की घोषणा कर राशि जमा कराकर रसीद प्राप्त की गई ।साथ ही जमीन खरीदने हेतु युवा अध्यक्ष सोनू सेन( संरपच)ने भी एक लाख रुपए देने की घोषणा की गई एवं साथ अनेक समाज सेवियों द्वारा भी धन राशि की घोषणा बैठक में ही की गई । जिनको भी समाज जनों द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही जिला अध्यक्ष दीपक गेहलोत( एडवोकेट) ने भादवा माता धर्मशाला निमार्ण समिति को दिशा निर्देश दिए गए भादवा माता निर्माण समिति का अलग से खाता खोलना अलग से संचालन समिति का गठन करना ।इस अवसर पर समाज की बैठक में पारित निर्णय अनुसार भादवा माता में धर्मशाला हेतु भूमि खरीद करने के लिए अधिक से अधिक धनराशि को एकत्रित करवाने व सहयोग प्रदान करने का सभी उपस्थित जनों ने आश्वासन दिया । नीमच जिला व अन्य जिलों तथा अन्य प्रांतों के समस्त सेन बंधु नीमच जिले के समस्त तहसील अध्यक्ष व युवा अध्यक्ष व कार्यकारणी सभी एवं सेन समाज के जिले की अन्य समितियां के भी पदाधिकारी की उपस्थिति थे ।बैठक पश्चात अंत में सभी का सह भोज भी रखा गया बैठक को संपन्न बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग ।जिला युवा अध्यक्ष सोनु सेन सरपंच सेन समाज नीमच भादवा माता समिति अध्यक्ष श्री इजी.करण कुमार टांक,नीमच(अध्यक्ष) भगवती प्रसाद (लाल) सरपंच, जवासा (सचिव)दीपक सोलंकी उ.मा. शिक्षक, कुकड़ेश्वर (कोषाध्यक्ष) प्रकाश सेन बोरदिया कलां, राजेंद्र देवड़ा भादवा माता (कार्यक्रम संयोजक)का विषेश सहयोग किया गया ।बैठक शानदार सफल रही भादवा माता धर्मशाला निर्माण समिति नीमच सभी समाज जनों ने भादवा माता धर्मशाला निमार्ण समिति को तन मन धन से सहयोग करने का सभी समाज जनों से आह्वान किया गया ।उपरोक्त समरथ सेन (पत्रकार ) जिला प्रवक्ताद्वारा दी गई