नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नगर में चैत्र सुदी एकम हिंदू नववर्ष, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा का पावन पर्व के उपलक्ष्य पर लक्ष्मीनाथ मंदिर, पातालदेवी मंदिर पर महाआरती का भव्य आयोजन होगा। धार्मिक, सामाजिक मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी, व्यापारी राजेश चांडक ने बताया है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री लक्ष्मीनाथ मित्र मंडल के तत्वावधान में हिंदू नववर्ष चेत्र सुदी एकम गुडी पडवा दिनांक 30 मार्च 2025 रविवार सायंकाल 7 बजे नगर का हद्धय स्थल लक्ष्मीनाथ चौक स्थित अखिल कोटी ब्रह्मांड नायक श्रीलक्ष्मीनाथ भगवान एवं समीप अतिप्राचिन जगत जननी मां पाताल देवी माताजी की महाआरती का भव्य आयोजन होगा। महाआरती करके सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा। धार्मिक, सामाजिक मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी, किराना व्यापारी राजेश चांडक ने नगर के समस्त धर्मप्रेमी माता बहनो से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ लेवे।