नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। हिंदू नववर्ष गुडी पडवा चेत्र सुदी एकम को धार्मिक नगरी जावद से महामाया जोगणिया माताजी तक पैदल जत्था रवाना होगा। धार्मिक, सामाजिक मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी को जोगणिया माता चौराहा निवासी महेश पप्पू चौधरी (जैन) ने बताया है कि क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि की कामना को लेकर प्रतिवर्षानुसार इस 28वें वर्ष भी चैत्र सुदी एकम हिंदू नववर्ष, गुडी पडवा नवरात्र एकम 30 मार्च 2025 रविवार रात्रि 8 बजे जावद स्थित जोगणिया माता चौराहा से दो दिवसीय राजस्थान का सुप्रसिद्ध महामाया जोगणिया माता दरबार तक ढोल, ढमाको की थाप एवं जय-जयकारो के बीच 50 से अधिक पैदल यात्रियों का जत्था रवाना होगा। किराना व्यापारी महेश पप्पू चौधरी (जैन) ने आगे बताया है कि कन्याशाला स्कूल के पास दीपक टेंट हाऊस के मेनेजर एवं समाजसेवी मुकेश भांभी (बिच्छु) की और से सभी पैदल यात्रियों को स्वल्पाहार कराया जाएगा। प्रेस क्लब जावद संरक्षक, युवा धैर्य चौधरी, कार्तिक प्रजापत की और से सभी पैदल यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। पैदल यात्रा अठाना दरवाजा से तारापुर, मेंढकी, मेलाणा, सरसी, देवपुरिया, लक्ष्मीपुरा, कामाकिरता, जाट पहुंचेंगे जहां धनवानी ग्रुप द्वारा स्वल्पाहार कराया जाएगा। तत्पश्चात पैदल यात्रा बागपुरा, डोराई बांध, बेगु, पाधुंदा, श्रीनगर होते हुए जोगणिया माताजी दरबार पहुंचेंगे। पैदल यात्रा में मुख्यरूप से महेश पप्पू चौधरी, कैलाश सागर, अनिल गुप्ता, मुकेश भांभी, गोपाल भांभी, मोतिलाल प्रजापत, लाला सागर, गौतम महाराज, दिनेश सागर, रतन भेरावत, कारूलाल बाथरा, दशरथ धाकड, दशरथ बैरागी, किशन ग्वाला, ओमप्रकाश खटिक, अर्जुन राठौर, गोविंद प्रजापत (ईट भट्टा), जितेंद्र राठौर, रमेश चौधरी, रोहित ग्वाला, किशन ग्वाला, मदन प्रजापत, गुणवंत राठौर, देवीलाल धाकड, काना धाकड, सिद्धार्थ ग्वाला, प्रेम मालवीय, हिरालाल जटिया, नारायण प्रजापत, महेश बाथरा, पप्पू जोशी, राहुल प्रजापत, टोनू ग्वाला, सचिन ग्वाला, बबलु बैरागी, अनिल सागर, भेरूलाल चौधरी, कन्हैयालाल चंदेल, ओमप्रकाश चंदेल, संदीप भांभी सहित युवाजन पैदल पहुंचकर जोगणिया माताजी के दर्शन करके पुण्य लाभ लेंगे। माताजी के यहा महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है।