
जावद। धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला वार्ड नंबर 2 बैंगनपुरा स्थित श्री पंचदेवरा महादेव मंदिर परिसर पर हिंदू नववर्ष गुडी पडवा नवरात्र के उपलक्ष्य पर गायत्री प्रजापीठ के तत्वावधान में 9 कुंडीय महायज्ञ के अंतगर्त रविवार एकम को दीप महायज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दीप महायज्ञ में प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में लाभ लिया। गायत्री परिवार के कमल एरन ने बताया है कि गायत्री परिवार जावद द्वारा नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में साधनात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः काल खोर दरवाजा स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ जावद पर नव कुंडी गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ एवं सायंकाल 7.30 बजे पंचदेवरा मंदिर पर दीप महायज्ञ किया गया। दीप महायज्ञ के अंतर्गत माताएं एवं बहने दो दीपक अगरबत्ती पुष्प, कंकू, चावल सहित सामग्री से यज्ञ की दिव्य शिक्षाएं जीवन में उतारने की प्रेरणा दी गई। व्यास पीठ से तुलसीराम धाकड़ ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन उपासना साधना एवं आराधना करना चाहिए, उपासना के अंतर्गत प्रतिदिन अपने गुरु इष्ट के नजदीक बेठ कर उनके गुणो को आत्मसात करने का प्रयास करना, साधना के अंतर्गत बताया कि हमें अपने अंदर ही बैठे हुए परमात्मा की साधना करना चाहिए निरंतर अपनी इंद्रियों को काबू में करते हुए सदैव श्रेष्ठ कार्य ही करें ऐसा प्रयास ही साधना है, आराधना के अंतर्गत आपने बताया कि यह संपूर्ण जगत परमपिता परमात्मा का है हमें अपने आप को श्रेष्ठ बनाकर इस दुनिया को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। यज्ञीय कर्मकांड के पश्चात दीप प्रज्वलित कर वेद मंत्र गायत्रीमंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, तथा सभी देव शक्तियों को आहूतिया समर्पित करते हुए यज्ञ की पूर्णाहुति की गई। गायत्री परिवार के कमल एरन, प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, वरिष्ठ नरेंद्रकुमार तिवारी, सतीश नागला, गोपालकृष्ण ओझा, रामानुज सोमानी, मदनलाल वीरवाल जैन, श्यामलाल सेन, सुनील गुप्ता, श्याम सारडा, राहुल सिसोदिया, संदीप बाफना, अनिल चंदेल, कैलाश झंवर, प्रज्ञा काबरा, किरण सोमानी, शकुंतला सोमानी, सारिका सोमानी, सपना सोमानी सहित महिला, पुरूष, गायत्री परिवार के सदस्यगण मौजूद थे। महाआरती करके सभी को प्रसाद वितरित किया गया। आभार नारायण सोमानी ने माना।