नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में पवित्र माह रमजान के समापन के बाद सोमवार को मुस्लिम समाज जनों ने ईद का त्योहार परम्परागत तरीके से मनाया गया। सर्वप्रथम प्रातकाल के समय बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन अठाना दरवाजा के धनेरिया मार्ग की ओर ईदगाह परिसर में नमाज अदा करने पहुचे जहां पर शहर काजी सैय्यद आदिल रजा साहब की मौजूदगी में उनके बेहनोई हाफिज नईम ईकबाल साहब कोटा वाले ने ईदगाह परिसर में ईद उल फितर की नमाज अदा कराई बाद खुतबा हुआ। खुतबा के समापन पर देश में अमन चैन बना रहे ऐसी दुआ भी मांगी गई। वही हाफिज नईम ईकबाल साहब कोटा वाले ने कहा कि यह पर्व रमजान के महीने के बाद आता है। एक महीने के रोजे और अल्लाह की इबादत के बाद यह त्योहार मनाया जाता है। उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को बुराई छोड़कर अच्छाई का रास्ता अपनाने की नसीहत दी। इस दौरान पुरानी परंपरा के अनुसार साल में दो बार ईदुल फितर ओर ईद उल अज़हा पर ईदगाह में मोमिन समाज की ओर से अध्यक्ष निसार एहमद काजी व उपाध्यक्ष शाकिर अंसारी द्वारा शहर काजी सैय्यद आदिल रजा व हाफिज नईम ईकबाल साहब कोटा वाले का साफा पहनाकर इस्तबाल किया गया। ईदगाह परिसर नमाजियों से पूरा भरा हुआ था। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक- दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसी के साथ बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग खुश दिखाई दिए। यह एक ऐसा समय होता है जिसमें सभी मुस्लिम समाजजन एक स्थान पर एकत्रित होते हैं। इस दौरान ईदगाह परिसर पर एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार मयूरी जोक, नायब तहसीलदार नवीन गर्ग, पटवारी कन्हैयालाल खेमवानी, दिलीप चुंडावत, एसआई टीआर चौहान, हेडकांस्टेबल रवि पांडे, आर. रविन्द्र पाटीदार सहित अन्य मौजूद पुलिस ने शहर काजी सैय्यद आदिल रज़ा, हाफिज नईम इकबाल साहब कोटा वाले, सैय्यद डॉ. रिजवान रजा, प्रेस क्लब जावद उपाध्यक्ष व वक्फ नीमच जिला कमेटी मिडिया प्रभारी नोशाद अली, प्रेस क्लब जावद सदस्य मेहमूद हुसैन सहित अन्य को ईद की मुबारकबाद दी गई तथा नमाज के बाद लोग घरों की ओर पहुंचे और दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ ही मेहमानों को खीर और सिवइयां खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। वही घरों में महिलाओं ने भी ईद की नमाज अदा की। इधर नमाज अदा करने से पहले रोजेदारों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को सदका ए फितर दिया गया हैं। • नीमच दरवाजा स्थित हुसैनी मस्जिद परिसर में इमाम मोहम्मद अरशद नईमी द्वारा ईद की नमाज वहा मौजूद लोगों को अता कराई गई। इस दौरान मस्जिद कमेटी सदर फिरोज हुसैन मेवाफरोश, नायब सदर फिरोज हुसैन रंगरेज, सचिव हाजी जाफर हुसैन मेवाफरोश, सहसचिव छोटू भाई रंगरेज, खजांची अनवर हुसैन रंगरेज व सदस्यों ने माला पहनाकर साफा बांध कर सम्मान किया। इस अवसर पर रंगरेज समाज के वरिष्ठ हाजी लाल मोहम्मद रंगरेज, मेवाफरोश समाज के वरिष्ठ हाजी ख्वाजा हुसैन मेवाफरोश व शफी मोहम्मद मेवाफरोश, बुंदु भाई मेवाफरोश, हाजी अमजद मेवाफरोश, जुल्फिकार रंगरेज, साबिर हुसैन रंगरेज आदि मौजूद रहे। • खुर्रा चौक की ओर नई मस्जिद छीपान परिसर में हाफिज अनवरुल हक ने ईद की नमाज अता करवाई बाद इसके मस्जिद सदर सुलेमान कुंडलावाला छीपा, रफीक छिपा, समद पठान, आकिल खान, हाजी सिद्दिक मुल्तानी, जाहिद छिपा, मोइन छिपा, अयाज छिपा, हुसैन कुंडलावाला, गुलाम मोहम्मद मोमिन, साबिर टेलर सहित समाजजनो ने हाफिज अनवरुल, सईद हाफिज सा माला पहनाकर साफा बांध कर सम्मान किया गया।