नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

एमपीएल season 2 के विजेता victory vipers की टीम, owner एव मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों को राज कुमार लढ़ा ने मोमेन्टो दे कर समान्नित किया। लढ़ा ने कहा कि विक्ट्री विपर्स की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुवे mpl सीजन 2 का कप अपने नाम किया यह हमारे लिये फर्क की बात है टीम ऑनर सुभाम बारे में उनोन्हे ने कहा कि वह टीम का ऑनर होने के ब्याजुद टीम कप्तान की बात मानते हुवे खेल भावना का परिचय दिया।वही कप्तान बादल मूंदड़ा ने सभी खिलाड़ी को एक माला मे पियोर कर रखा उसका नतीजा यह रहा कि फाइनल का कप अपने टीम के नाम किया। वही उनोन्हे आगे कहा मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने वारिश होने पर इतनी कठनाई आई लेकिन उसके बजूद टूर्नामेंट को सफलता के साथ पूरा किया वही अध्यक्ष गौरव जैन की प्रसन्नता करते हुवे कहा उनोन्हे पूरी टीम को एक धागे में बंध कर रखा किसी भी सदस्य यह मासूस नही होने दिया कि मै अध्यक्ष हूँ।उनकी विनम्रता और सहजता से हमेशा आगे भी युवा को प्रेरणा मिलती रहेगी । उनकी सकारात्मक सोच और दृष्टिकोण से देख कर हमेशा खुशी मिलती है एव उनकी ईमानदारी और सच्चाई से सबको हमेशा विश्वास राह एव प्रतिभा और ज्ञान से हमेशा सस्था को लाभ मिलता रहेगा। उनकी प्रतिबद्धता और संगठन के प्रति समर्पण सराहनीय है उनकी नेतृत्व, समर्पण और संगठन के योगदान के लिए धन्यवाद दिया ओर कहा कि दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता से हमेशा सस्था को एक नई दिशा मिलती रहेगी। इनके समर्पण और अथक प्रयास संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया गया है जो कि तरीफ के काबिल है।