नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । स्वर्णकार सोनी समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय बद्रीलाल जी सोलीवाल, रामगोपाल सोलीवाल के पौत्र एवं शिवनारायण सोलीवाल, भालचंद सोलीवाल, महादेव सोलीवाल, ओमप्रकाश सोलीवाल, सुरेश सोलीवाल, रमेश सोलीवाल के भतीजे एवं नगर परिषद पूर्व पार्षद राजाबाबू सोलीवाल के सुपुत्र एवं नरेंद्र सोलीवाल, शैलेन्द्र सोलीवाल, कमलेश सोलीवाल, रौनक सोलीवाल, सौरभ सोलीवाल के भाई एवं हर्षिल सोलीवाल, सौम्य सोलीवाल, वेदांत सोलीवाल, पनवित सोलीवाल के अंकलजी एवं साहान्य सोलीवाल के पूज्य पिताजी गौरव सोलीवाल का आकस्मिक निधन हुआ। शवयात्रा निज निवास जोगणिया माता चौराहा से निकलकर रामपुरा दरवाजा होते हुए रामपुरा दरवाजा मुक्तिधाम पहुंची जहा परिजनो ने विधिविधान से मुखाग्नि दी। गौरव सोलीवाल पंचतत्व में विलिन हुए। शवयात्रा में समाजजन, नगरवासी, व्यापारी, युवाजन मौजूद थे। जोगणिया माता चौराहा स्थित निज निवास पर युवा गौरव सोलीवाल को प्रेस पत्रकार सेवा समिति प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, सचिव राहुल सिसोदिया, नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, समाजसेवी बट्टू जैन, कैलाश सोनी (स्कूल), मंगलम सोमानी, हनी जैन, पुष्कर सोनी, अंकित मोनू पोरवाल, विजय तिवारी, मुकेश काबरा सहित नगरवासी पहुंचकर शोक संवेदना देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।