नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। समीप राज राजस्थान के कनेरा में श्री राधा कृष्ण मंदिर जिर्णोद्धार एवं भव्य प्राण प्रतिष्ठा शिव परिवार, 7 दिवसीय 5 कुण्डीय महायज्ञ 14 अप्रैल को प्रारम्भ हुआ। इसी अंतगर्त 17 अप्रैल गुरुवार को कथा प्रवक्ता सुश्री जयमाला दीदी वैष्णव (निलिया वाले) के मुखारविंद से संगीतमय तीन दिवसीय कथा प्रारम्भ हुई। प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी कनेरा जाकर कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ लिया। सुश्री जयमाला दीदी ने प्रथम दिन की कथा में कहा भक्त भगवान ये आत्मा से परमात्मा के मिलन का मार्ग है, प्रभु भक्ति निष्काम भाव से जो अपने जीवन में नाम जप करना, हर एक जीव के प्रति दया करूणा एवं विनम्रता पुर्वक यदि हम अपने आचरण में लाते हैं निश्चित परमात्मा उस आत्मा का कल्याण करते हे, नरसी मेहता बाल्यकाल से रात, दिन प्रभु की भक्ति में लगे रहे, दुनिया कुछ भी कहे क्या लेना देना अपने तो परमात्मा से काम नरसी यानी नर में नारायण हम हर एक जीव में जब परमात्मा को छवि को देखते हैं तो हमे उनके दर्शन हो जाते हैं, भक्ति करना है तो नरसी जैसे करो भगवान द्वारिकाधिश 52 बार पृथ्वी पर दर्शन देने आए। कथा के दौरान प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी सहित आसपास क्षेत्र के रहवासी, महिला, पुरूष, भक्तजन मौजूद थे। आयोजनकर्ता श्री राधा कृष्ण मंदिर पचोलिया धाकड़ समाज कनेरा वालो ने बताया है कि तीन दिवसीय नानी बाई को मायरा की कथा दिनांक 19 अप्रैल 2025 तक समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक इसी दौरान सभी भक्तजन सादर आमंत्रित।