
जावद । विधानसभा क्षेत्र 230 जावद तहसील के ग्राम पंचायत रामनगर निवासी पाटीदार पटेल परिवार के स्वर्गीय श्री भंवरलालजी पटेल के छोटे भाई, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अभिभाषक रामलाल पाटीदार के बड़े भाई साहब एवं रामकिशन पाटीदार, श्याम सुंदर पाटीदार, ओमप्रकाश पाटीदार के काकाजी व युवा अभिभाषक विनोद कुमार पाटीदार के ताऊजी एवं स्वर्गीय बद्रीलालजी पाटीदार के पिताश्री, प्रमोद पाटीदार, दिनेश पाटीदार, देव प्रकाश पाटीदार के दादाजी पूर्व सरपंच एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बापूलालजी पाटीदार का बीते दिवस रामनगर में निधन हुआ। जावद नीमच रोड स्थित भाजपा नेता रामलाल पाटीदार, विनोद पाटीदार के निज निवास पर प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, श्याम सारडा, भाजपा नेता संदीप बाफना, कन्हैयालाल वीरवाल जैन, प्रकाश सेन सहित युवाजनो ने शोक संवेदना देकर श्रंद्धाजलि अर्पित की। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने बताया है कि जावद नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के पार्षद विनोद पाटीदार के ताऊजी पटेल साहब श्री बापूलालजी पाटीदार ग्राम पंचायत रामनगर सुठोली में जनसंघ, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। आप रामनगर सुठोली ग्राम पंचायत के पहले सरपंच बने एवं दो बार चुनाव जीतकर सरपंच बनकर सुनहरे अक्षरो में नाम दर्ज किया साथ ही जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी का नाम क्षेत्र में रोशन किया जो जगजाहिर है।