
सिंगोली । सी एम राईज विद्यालय में लोक माता अहिल्याबाई होलकर के प्रेरणादायी जीवन और उनके लोक कल्याणकारी कार्यों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के योगदान से अवगत कराना और उनकी नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना था। इस शॉर्ट फिल्म के प्रदर्शन का निर्देशन श्रीमती सोनू सोनी ने किया, जिन्होंने अहिल्याबाई होलकर के जीवन को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता की प्रभारी श्रीमती संतोष लबाना एवं सु श्री शानू जायसवाल के कुशल संचालन ने कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त स्टाफ साथियों का सहयोग रहा। इस अवसर पर स्कूल के 98 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज की वह अहिल्या बाई होलकर जीवन के विषय में जाना और समझा।