
जावद । माहेश्वरी समाज सखी संगठन सत्र 2025-2026 के लिए 1 वर्षीय कार्यकाल हेतू नवीन कार्यकारणी का गठन बीते दिवस माहेश्वरी समाज भवन में हुआ। शुक्रवार को नीमच रोड स्थित काजू कैफे एवं रेस्टोरेंट में माहेश्वरी समाज सखी संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष सुधा दिपेश पलोड, उपाध्यक्ष शीतल सुशील काबरा, सचिव सुमन विनोद काबरा, सहसचिव रेखा प्रमोद काबरा, कोषाध्यक्ष डिम्पल गोपाल राठी, सांस्कृतिक सचिव मेघा पराग पलोड, संचालक पिंकी शरद काबरा, संरक्षक राधिका राजेश चांडक, कल्पना युगल डाढ सहित कार्यकारणी सदस्यों की उपस्थिति में मिलन समारोह सहभोज के साथ एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। आयोजन में तम्बोला गेम, कपल गेम, बच्चों के गेम सहित विभिन्न आयोजन हुए। भव्य आयोजन में माहेश्वरी समाज सखी संगठन संस्थापक अध्यक्ष रेणु गोपाल सोमानी, संस्थापक सचिव सारिका विजय बंटी सोमानी, सलोनी मुकेश राठी, पूजा विनय भूतडा, मनीषा अनिल झंवर, पायल रितेश काबरा, सलोनी आशीष काबरा, वर्षा अंकित राठी, मंजू विपिन मूंदडा, अनिता मुकेश सारडा, अनिता अनिल कालिया, लक्ष्मी ललीत पोरवाल, सोनम विनोद कालिया, सपना मंगलम सोमानी सहित रखी एवं कपल सदस्यगण एवं बच्चें मौजूद थे। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, श्याम सारडा के नेतृत्व में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत, सम्मान करके बधाई दी। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज सखी संगठन के सदस्यगण, कपल, महिला, पुरूष, युवाजन, बच्चें सहित मौजूद थे। आभार सुधा दिपेश पलोड, उपाध्यक्ष शीतल सुशील काबरा ने माना।