
जावद । जावद माहेश्वरी समाज सखी संगठन पद पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष शीतल सुशील काबरा, अध्यक्ष सुधा दिपेश पलोड की नियुक्ति होने पर माहेश्वरी समाजजनो में हर्ष की लहर व्याप्त है। बीते दिवस लक्ष्मीनाथ चौक स्थित श्री माहेश्वरी समाज भवन में माहेश्वरी समाज सखी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रेणू सोमानी, संस्थापक सचिव सारिका सोमानी, वर्तमान अध्यक्ष राधिका चांडक, सचिव कल्पना डाढ, उपाध्यक्ष पूजा भूतडा, कोषाध्यक्ष सुधा पलोड, संचालक सुमन काबरा, सपना सोमानी, सलोनी राठी सहित पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो की उपस्थिति महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी ने बताया है कि बैठक के दौरान जावद माहेश्वरी समाज सखी संगठन सत्र 2025-2026 के 1 वर्षीय कार्यकाल हेतू सर्वसहमति से पदाधिकारी घोषित हुए। माहेश्वरी समाज सखी संगठन अध्यक्ष सुधा पलोड, उपाध्यक्ष शीतल काबरा, सचिव सुमन काबरा, सहसचिव रेखा काबरा, कोषाध्यक्ष डिंपल राठी, सांस्कृतिक सचिव मेघा पलोड, संचालक पिंकी काबरा, संरक्षक राधिका चांडक, कल्पना डाढ नियुक्त हुए साथ ही सभी सदस्यों को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। माहेश्वरी समाज के युवा नारायण सोमानी, श्याम सारडा, मंगलम सोमानी सहित सदस्यों ने सखी संगठन के नवनियुक्त उपाध्यक्ष शीतल सुशील काबरा सहित अध्यक्ष सुधा पलोड एवं सभी पदाधिकारियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामनाए की।