नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । समीप राज राजस्थान के ग्राम कनेरा में श्री राधाकृष्ण मंदिर कनेरा (पचोरिया का मौहल्ला) के तत्वावधान में श्री राधाकृष्ण मंदिर जिर्णोद्वार एवं शिव परिवार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं 7 दिवसीय 5 कुण्डीय महायज्ञ का भव्य आयोजन दिनांक 14 अप्रैल 2025 से दिनांक 20 अप्रैल 2025 तक स्थान श्री राधाकृष्ण मंदिर पचोरिया का मौहल्ला कनेरा (राज.) में हो रहा है। धार्मिक, सामाजिक मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी, जावद ने बताया है कि इसी धार्मिक आयोजन के अंतगर्त मालवा, मेवाड में सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता सुश्री जयमाला दीदी वैष्णव (निलिया वाले) के मुखारविंद से दिनांक 17 अप्रैल 2025 गुरूवार से 19 अप्रैल 2025 शनिवार तक समय दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक तीन दिवसीय संगीतमय नानी बाई को मायरा की कथा आयोजित होगी। कनेरा एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणजन, भक्तजन सादर आमंत्रित।